हरेली में खेल कूद का आयोजन

दैनिक बालोद न्यूज।छत्तीसगढ़ पारंपरिक त्योहार हरेली के उपलक्ष में ग्राम चाराचार में बहुत ही उत्साह देखने को मिला, इस बार भी कई वर्षो से चली आ रही हरेली में खेल कूद का आयोजन युवा मंडल द्वारा किया गया, पहले हरेली संबधी नारा ,जयकारा के साथ ग्राम विकास समिति, बिहान महिला समिति तथा युवा मंडल के द्वारा कृषि औजारों, गेड़ी और पेड़ पौधा की पूजा अर्चना के साथ खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ,जिसमे मुख्य रूप से गेड़ी दौड़,मटका फोड़, खुर्सी दौड़ ,गोला फेंक ,कबड्डी जैसे और भी अन्य खेल सामिल थे।

समस्त ग्रामीणों ने बहुत ही उत्साह और जोश के साथ खेल में बड़चड़ का हिसा लिया

खेल का आनंद बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से लिया। मटका फोड़ में श्रीमती ललिता निर्मलकर प्रथम रही,खुर्सी दौड़ में श्रीमती भारती पटेल प्रथम रही।सभी के मन में खेल के प्रति रुझान और उत्साह देखा गया ,कई मनोरंजन से भरे खेल कूद भी हुए जिससे सबके चेहरे में हंसी थी। अंत में विभिन्न खेल के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।जिसमे ग्रामीण विकास समिति,महिला समूह, पंच नोमन दास माणिकपूरी, झनक लाल साहू ,शेखर पटेल,टोकेश्वर पटेल,शिवेंद्र चंद्राकर,उमाकांत साहू,भुवन पटेल,गुमान पटेल, मुगन पटेल,भीम, भोम राज पहाड़ी,महेंद्र दसरथ,बाबा,हिमांशु,लाला युवा मित्र मंडल उपस्थित थे।