नेशनल डाक्टर्स डे पर भाजपा के पदाधिकारियों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में डाक्टरों को सम्मानित किया
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।डाक्टर्स डे’ के अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों के द्वारा मधुसूदन यादव जिलाध्यक्ष राजनांदगांव के मार्ग निर्देशन पर भाजपा मंडल डोंगरगांव के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव पहुंच कर चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए सम्मान किया गया।
इस अवसर पर दिनेश गांधी जिला महामंत्री ने कहा कि
उन सभी चिकित्सकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन करता हूं, जिन्होंने कोविड-19 की चुनौतियों से एक सैनिक की तरह जंग लड़ी और हजारों लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवा दी। हमारे शरीर के हिसाब से हमें दवाई का एक्सपरीमेंट करके डाक्टर हमे हर संभव सारा तरीका अपनाकर हमे ठीक करने का कोशिश किया हम में से बहुत सारे लोग कठीन समय से निकल कर स्वस्थ होकर बाहर आया तो कई हमारे बीच नहीं रहे लेकिन डाक्टर हर इंसान को बचाने के लिए पुरी कोशिश किया।इस बीच हमारे कई डाक्टर संक्रमित होकर अपने जीवन गंवा दिए हम उन सभी डांक्टरो को आज नमन करते हैं।
रामकुमार गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि
हर साल महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भारत रत्न डॉ. बिधानचंद्र राय की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है। यह दिन चिकित्सकों की सेवा, समर्पण के प्रति सम्मान और आभार प्रगट करने का दिन है। बघेल ने कहा कि डॉक्टरों को धरती के भगवान की संज्ञा गई है।
सिनीयर डां अशोक बसोड मेडिकल आफिसर ने कहा
डाक्टर डे पर इस तरह के आयोजन करने पर सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही इस तरह के आयोजन से हम चिकित्सकों को कोरोना काल में कार्य करने के लिए मनोबल बढ़ेगा।
डा रागिनी चंद्रे खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि
डॉक्टर्स कोरोना वारियर के रूप में आगे आए हैं। पूरे विश्व में हजारों डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जान बचाने में लगे हैं। ने डॉक्टर्स को उनकी अमूल्य सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर्स द्वारा की गई मानवता की निःस्वार्थ सेवा को पीढ़ियों तक याद किया जायेगा।
इस आयोजन में डाक्टरों का सम्मान किया
गुलाब का फूल देते हुए शाल व श्री फल दे कर किया गया जिसमें सम्मानित हुए सीनियर डां अशोक बसोड,डां रागिनी चंद्रे खंड चिकित्सा अधिकारी,डां सुदेश बंसोड,डां राकेश चंद्रा,रंजना शुक्ला आर एम ए, के पी साहू सुपरवाइजर, राकेश कुर्रे बीपीएम को सम्मानित किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सम्मालित थे गुलशन हिरवानी पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत डोंगरगांव, सिद्दकी बड़गुजर पार्षद,गिरिजा शंकर उके पार्षद, रोहित गुप्ता,रमजान बडगुजर सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे