ब्रेकिंग न्यूज:लगातार बारिश से बाढ़ से 3 गांव का संपर्क टूटा, एक ही परिवार के 6 लोग फंसे थे बाढ़ में जिसे सुरक्षित बाहर निकाला रेस्क्यू ऑपरेशन टीम

लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर है मामला डोंगरगांव विकासखंड के गांव का है

दैनिक बालोद न्यूज/ घनश्याम साव/डोंगरगांव।पूरे छत्तीसगढ़ में लगातार दो दिनों से झमाझम बारिश के चलते एवं सावन के अंतिम सप्ताह में बरखा रानी किसानों पर मेहरबान हो गई है लगातार बारिश के चलते डोंगरगांव ब्लाक के ग्राम रूदगांव में एक ही परिवार के 6 लोगों को बाढ़ से प्रभावित चारो ओर घिरे नागरिकों को सुरक्षित रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला तेज बारिश के चलते नदी नाले व निचली बस्ती में लबालब पानी भर गया है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है एक ओर किसानों के लिए वरदान साबित हुई है ब्लाक के ग्राम रुदगांव मेढा भाखरी में जलभराव अधिक होने के कारण पूरे बाढ़ से घिर जाने से लोगों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है इनके अलावा डोंगर गांव क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों के लिए पूर्व ब्लाक में कोटवारों और पटवारी के माध्यम से मुनादी कर पूरी तरह रेड अलर्ट करा दी गई हैं एसडीएम और तहसीलदार ने बाढ़ के चलते कच्चा मकान जिनका क्षति गस्त हो गया हो उसे पटवारी को मौका निरीक्षण कर जांच करके छतिपूर्ति का सर्वे रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र भेजने को निर्देशित किया है साथ ही ब्लॉक के सभी कोटवारों को खासकर जलभराव वाले गांव में प्रतिदिन मुनादी कर निरीक्षण कर पल-पल की खबर देने के लिए कहा गया है।

रेस्क्यू टीम में कौन कौन थे

लगातार तेज बारिश के चलते डोंगरगांव क्षेत्र में नदी किनारे बसे गांवों में रेस्क्यू टीम बनाया गया जिनमें एसडीओपी अर्जुन कुर्रे एसडीएम सुनील नायक तहसीलदार कोमल ध्रुव टी आई भरत बरेठ की की टीम ने खबर मिलते ही बाढ़ से प्रभावित गांव में जाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया साथ ही पूरे क्षेत्र में लगातार शाम तक सतत निगरानी रखकर निरीक्षण किया गया है रेस्क्यू की टीम ने खासकर बाढ़ से प्रभावित गांव में बसे लोगों को नदी किनारे बसे हुए नागरिकों को जलभराव वाले स्थिति में नदी नाले जाने से मना किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *