अंचल में एक बार फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, दो दिनों में 25 पॉजीटिव मिले
ग्राम धौराभांठा तथा तुमड़ीबोड़ में 5 – 5
डोंगरगांव।नगर सहित अंचल में दो दिनों में कोरोना ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। दो दिनों में नगर से 12 लोग संक्रमित मिले हैं, तो ग्रामीण क्षेत्रों से 13 लोग संक्रमित मिले हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि नगर में एक ही परिवार के 10 तो ग्रामीण क्षेत्र धौंराभांठा में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं नगर में कोरोना हाटस्पाट बने सदर लाईन से आज फिर एक संक्रमित की पुष्टि हुई है।
जिले सहित क्षेत्र में कोरोना की रफ्तार कभी धीमी तो कभी तेज होती नजर आ रही है। तीन दिन पूर्व रविवार को नगर सहित क्षेत्र में जहां कुल 6 कोरोना पॉजीटिव मिले थे, वहीं 28 सितंबर को किसी की भी रिपोर्ट पॉजीटिव न आने से स्वास्थ्य अमले के साथ सबने राहत की सांस ली थी। लेकिन दो दिनों में एक साथ 25 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से सभी दहशत में हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को अंचल के कुल 60 लोगों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा 14 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया।
रैपिड एन्टीजन टेस्ट में कुल 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जबकि आरटीपीसीआर टेस्ट में एक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसी प्रकार बुधवार को कुल 62 लोगों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 7 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को फुटबाल ग्राउन्ड के करीब एक डॉक्टर के परिवार में एकसाथ 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने की खबर से हडक़ंप की स्थिति है। बताया जाता है कि उक्त डॉक्टर के घर अनेकों मरीजों का रोजाना आना जाना है, अब वे सभी जांच के दायरे में हैं।
इसी प्रकार ग्राम धौंराभांठा में एक ही परिवार के 5 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से गांव वालों में भी दहशत की स्थिति है।
आज नगर के सदर लाईन में एक, किल्लापारा में एक तथा ग्राम तुमड़ीबोड में 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार सदर लाईन में छोटे भाई के एक सप्ताह पूर्व कोरोना संक्रमण के बाद आज उनके ही बड़े भाई को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, सदर लाईन में तीन – चार घरों के आसपास अभी तक कोरोना से दो लोगों की मौत सहित कुल 14 लोग कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से आधे लोग कोरोना की जंग जीतकर वापस भी घर लौट चुके हैं।