नेशनल “डाक्टर्स डे” पर डां रमन सिंह भूतपूर्व मुख्यमंत्री को भोज साहू पर्यावरण प्रेमी सीड़ बाल देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।आज नेशनल डाक्टर्स डे है इस नेशनल डाक्टर्स डे पर डां रमन सिंह भूतपूर्व मुख्यमंत्री व विधायक राजनांदगांव का डोंगरगांव आगमन हुआ डां रमन सिंह से विश्रामगृह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में रेडियोग्राफर के पद पर कार्यरत भोज कुमार साहू पर्यावरण प्रेमी के द्वारा मुलाकात किये डां रमन सिंह एक चिकित्सक भी है जिससे ध्यान में रखते हुए भोज ने स्वयं के द्वारा तैयार किये गये सीड बाल को डाक्टर डे के बधाई एवं शुभकामनाएं लिखा हुआ लिफाफा तैयार किया था जिसमें सीड बाल डाक्टर रमन सिंह को सौपा ।
डां रमन सिंह ने भोज साहू से पुछा कैसे तैयार किये हो और कैसे लगाना है
भोज साहू ने पुरे विस्तार से डां रमन सिंह को बताया इसे 50 प्रतिशत उपजाऊं मिट्टी और 50 प्रतिशत कम्पोजट खाद मिलाकर गिलाकर करके बीज डालकर तैयार करने के बार मे बताया साथ ही इसको खाली जगह या जहां पर लगाना चाहते वहां पर लगा सकते हैं तो डां रमन सिंह ने प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छा प्रयास है मैं रायपुर
अपने बंगले में लगवाउंगा करके सीड बाल को स्वीकार किया।
भोज साहू के द्वारा 500 नग सीड बाल खाली समय पर तैयार किया गया था जिसे अस्पताल में आये हुए मरीजों को भी सौंपकर पर्यावरण संरक्षण का ज़िम्मेदारी दिये है।