भूपेश सरकार के वादाखिलाफी को जन जन तक पहुंचाने के लिए मंडल भाजपा ने चलाया अभियान

ब्लॉक के सभी शक्ति केन्द्रों में हुआ कार्यक्रम

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव। प्रदेश में सत्तारूढ़ भूपेश सरकार के वादाखिलाफी को जन – जन तक पहुंचाने के लिए मंडल भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान् में मंडल के शक्तिकेन्द्र स्तर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव – गांव में प्रदेश सरकार की नाकामी को बताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल को जनविरोधी, किसान विरोधी और सभी वर्गों के लिए अहितकारी बताते हुए जमकर विरोध किया।
इस अवसर पर भाजपाईयों ने नगर सहित गांव के गली मुहल्लों में पांपलेट बांटते हुए सवाल किया कि कांग्रेसियों ने विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार आने पर किसानों के सभी कर्ज माफ करने, धान खरीदी प्रति क्विंटल 2500 रुपये एक मुश्त देने का वादा किया था, साथ ही दो साल का बोनस नहीं दिया, महिला स्व. सहायता समूह का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ, बेरोजगारों को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, चिटफंड कंपनियों का पैसा वापस करने का घोषणा किया था, 60 वर्ष के वृद्धों को प्रतिमाह 1000 रु. एवं 75 वर्ष के वृद्ध किसानों को 1500 रु. पेंशन, विधवाओं को 1000 रुपये पेंशन देने एवं प्रत्येक परिवार को 35 किलो चांवल देने का वादा किया था। ये सभी वादे और संकल्प मात्र कोरी कल्पना बनकर रह गई।


भाजपाईयों ने कहा कि भूपेश सरकार के ढाई साल पूरा होने जा रहा है

लेकिन उक्त सभी मुद्दों में प्रदेश के कांग्रेस सरकार विफल रही है। भूपेश सरकार की नीति और नीयत दोनों में खोट है, केवल दारू, कोयला, रेत, लोहा, ठेकों बेचने और पदों की नीलामी करने में मस्त है। भाजपाईयों ने आरोप लगाया कि प्रदेश के भूपेश सरकार ने ढाई सालों में छत्तीसगढ़ को 60 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में डाल दिया
है। डोंगरगांव नगर सहित मंडल के प्रमुख शक्ति केन्द्र में आयोजित कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से डोंगरगांव मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, रामकिशन माहेश्वरी, अरूण जैन, रमेश सोनी, गुलशन हिरवानी, संतोष यादव, बालकृष्ण सिन्हा, किशोर यादव, दीना पटेल, गिरिजाशंकर उयके, योगेश पटेल, लक्ष्मण साहू, नरपत सिंह राजपूत, फागूराम सिन्हा, नवीन भाई परमार, मोहर साहू, जागेश्वर राजू यादव, मीनाक्षी देशलहरे, राजकुमार वाडेकर, भीम साहू, मनोज सिन्हा, मनोहर साहू, डोमन पटेल, तरूण नायक, रोहित साहू, अजय वैष्णव, हीरूराम साहू, भावेश निक्की, टुम्मन साहू, तामेश्वर साहू, गिरधारी साहू, जिपं सदस्य इन्दुमती साहू, दिनेश साहू, विजय जैन, बबलू सोनी, मनीष साहू, राजू साहू, जॉनीवाकर साहू, गजेन्द्र साहू, दुर्गेश सिन्हा, जिपं सदस्य जागृति यदु, शिवनारायण साहू, सतानंद दुबे, सुंदर पटेल, रूखम चंद्रवंशी, रामदीन जगन, विरेन्द्र साहू, रोशन देवांगन, उमेश यदु, चन्द्रशेखर वैष्णव, नेमीचंद सिन्हा, निवेदन साहू, निर्भयराम श्रीवास, सुंदर वर्मा, अमरोतन साहू, साधना माहेश्वरी, लखन सूर्यवंशी, निर्मला जितेन्द्र सिन्हा, रेखन वर्मा, टिमेश साहू, मोहन पाल, रामनाथ वर्मा, गौरव श्रीवास्तव, पीताम्बर साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।