कांग्रेस शासन के कार्यो से प्रभावित होकर बहुत से युवाओ ने कुंवर सिंह निषाद विधायक के समक्ष कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया
दैनिक बालोद न्यूज।आज दिनांक 20 जून दिन रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद की जनकल्याणकारी योजनाओ एवम कांग्रेस पार्टी के रीतिनीति से प्रभावित होकर नगर गुंडरदेही के बहुत से युवा कार्यकर्ता साथी वैभव माधवानी के नेतृत्व में विधायक व संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद के समक्ष पिंटू देवांगन, संजय कोसरे, राहुल सोनवानी ,मनीष देश लहरे, वैभव बांधव, तामेश्वर कोसरे, विष्णु सोनवानी, वरुण बंजारे, कांग्रेस प्रवेश किया। माननीय संसदीय सचिव ने सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का गमछा भेट कर एवम मिठाई खिलाकर कांग्रेस में प्रवेश कराए।
उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सलीम खान जोन अध्यक्ष भाठागांव आर, तरुण पारकर सेक्टर प्रभारी कासोंद, ऋषि बांडे उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सागर साहू मीडिया प्रभारी संसदीय सचिव ने दिया।