स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया दिल्ली के चेयरमैन श्रीमती सोमा मंडल से सांसद मोहन मंडावी ने मीटिंग कर चर्चा की एवं क्षेत्र की जनता की मांग को उनके सामने रखा

दैनिक बालोद न्यूज।स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया दिल्ली के चेयरमैन सोमा मंडल से आज कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी ने अपने कांकेर लोकसभा क्षेत्र के विषय को लेकर के आज मीटिंग भिलाई स्टील प्लांट के चेंबर में हुआ।जिसमे भिलाई स्टील प्लांट के डीसी गुप्ता साहब , दल्ली राजहरा के डीजीएम एवं साथ में भाजपा नेता एवं सासंद प्रतिनिधि प्रमोद जैन भी उपस्थित थे।

सांसद ने लोगों को रोजगार मिले इसके लिए प्रोसेसिंग प्लांट दल्ली राजहरा में लगाने की बात कही व दल्ली में 7 मिलियन का प्लांट लगाने हेतु विस्तार से चर्चा किया गया रावघाट से लम्स दल्ली लाया जाएगा और उसको क्रशिंग एवं स्क्रीनिंग करके 10 एमएम से जो नीचे है उसको धुलाई और सफाई करके दल्ली में रखा जाएगा और 10 एमएम और 40 एमएम को साफ करके क्रेसिंग करके भिलाई स्टील प्लांट भेजा जाएगा ।लगभग 200 करोड रुपए की योजना सांसद ने अपने क्षेत्र में लगाने के लिए चेयरमैन से चर्चा की साथ ही जो मूलभूत आवश्यकता है दल्ली राजहरा के बी एस पी अस्पताल में 50 बिस्तर हॉस्पिटल बनाया जाए और साथ में आम नागरिकों का उसमें इलाज हो यह भी चर्चा किया गया दल्ली राजहरा में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पाइप लाइन बिछाकर किया जाने की बात की गई साथ ही जो दल्ली राजहरा माइंस में जो ट्रांसपोर्टिंग होता है उसमें जो गाड़ियां लगती है उसमें लोकल यूनियन वालों का भी 10% भागीदारी सुनिश्चित किया जाना चाहिए यह बात भी सांसद ने चेयरमैन से कहा और कलेक्टर महोदय को लगभग ₹160 लाख रु सीआरएस मिलता है उसको आम जनता के विकाश कार्य करने कि तथा साथ ही अन्य विषय पर चर्चा की गई गुण्डरदेही विधानसभा के 2018 से तांदुला नदी में पुल निर्माण की स्वीकृति और वार्ड नंबर 12 में व्यवहार न्यायालय के सामने जो गार्डन है उसके लिए भी 15 लाख रुपए की स्वीकृति को चेयरमैन मैडम को और वहां के जो अधिकारी है उनको दिया गया और क्षेत्र बारे में विस्तार से चर्चा की गई।