खुज्जी की छात्रा प्रीति ने 10 वीं टॉप 10 में बनाई जगह

राजनांदगांव जिले में खुज्जी हाईस्कूल को मिला गौरव

डोंगरगांव। कहते हैं कि व्यक्ति में संघर्षशक्ति और लगनशीलता हो तो हर प्रकार की बाधाएं लांघी जा सकती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया हैं राजनादगांव जिले के डोंगरगांव विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खुज्जी की दसवीं की छात्रा कुमारी प्रीति निषाद ने। इस छात्रा ने 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे छत्तीसगढ़ के टॉप टेन में अपना स्थान बनाया हैं। प्रीति को पूरे विषय में विशेष योग्यता मिली हैं।शुरू से से ही शिक्षा के प्रति जागरूक रहने वाली प्रीति ने बताया कि वह एक गरीब परिवार की है, उनके माता – पिता छुरिया विकासखंड के ग्राम धनगांव (कुमरदा) के हैं। जो कमाने – खाने के लिए हर साल सूरत जाते हैं। वर्तमान में वह कोरोना संक्रमण के कारण धनगांव आये हैं। वह बचपन से ही अपनी नानी और मामा – मामी के घर ग्राम कारेठी (बड़भूम) में रहती हैं और यहीं रहकर पढ़ रही हैं।

शासकीय स्कूल के प्राचार्य गुमान साहू ने बताया कि कि प्रीति शुरू से ही मेधावी रही हैं। वह सदैव हर क्लास में प्रथम स्थान पर रही हैं। श्री साहू ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि खुज्जी स्कूल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब यहां की किसी विद्यार्थी ने टॉप टेन में स्थान बनाकर स्कूल सहित जिले का नाम रौशन किया हो।
उल्लेखनीय है कि कि प्रीति निषाद को 600 में से 585 (97.5 प्रतिशत) अंक मिले हैं। उसने सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की हैं। उसे सामाजिक विज्ञान में 99, गणित में 98, संस्कृत में 96, हिन्दी और अंग्रेजी में समान रूप से 95 तथा विज्ञान में 92 अंक प्राप्त किये हैं। प्रीति को इस सफलता पर भाजयुमो अध्यक्ष कैलाश शर्मा, प्रभारी प्राचार्य गुमान साहू, अनिल पंसारी, व्याख्याता महेश ठाकुर, अर्जुन सोनी, सुमन शुक्ला, मनदीप कौर भाटिया, कीर्ति शर्मा, रैना देवांगन, मोहन मंडावी, प्राजंलि साहू, अनिल रामटेके, रूपेश नागपुरे, बिंदा टेम्बुरकर सहित ग्रामवासियों ने आदि ने बधाई दी हैं।