नया बस स्टैंड के पास ट्रक जलकर खाक हुआ ट्रक ड्राइवर और मालिक का खोजबीन
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव /डोंगरगांव।डोंगरगांव के नया बस स्टैंड और विद्युत विभाग के समीप एक बड़े ट्रक के अंदर कच्चा लोहा भरा हुआ था जो शनिवार संध्या 6 बजे अचानक ड्राइवर सीट के नीचे इंजन मशीन के पास से स्पार्क होकर अचानक आग निकली जिससे ट्रक के सामने हिस्सा जलकर खाक हो गया है जब ट्रक में आग लगी तो ड्राइवर गायब था और वहां पर उपस्थित लोगों ने बताया आग इंजन गर्म होने से स्पार्क होना बताया जा रहा है जबकि कुछ लोगों का कहना है कि इस ट्रक में पहले से ही आग लगाकर छोड़ दिया गया है अब इस घटना की सच्चाई जानने के लिए पुलिस ट्रक मालिक से जानकारी खंगाल रही हैं इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस थाना को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल नगर पंचायत के फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया सूचना मिलते ही नगर पंचायत के फायर ब्रिगेड ने अपनी टीम को लेकर घटनास्थल पहुंचकर आग की लपेटे में जल रहे ट्रक को पानी में बुझा कर काबू में पाया गया।
इस घटना के बाद एक बड़ी अनहोनी घटना से लोग बच गए क्योंकि जिस जगह में ट्रक खड़ा था ठीक पास ही में हाई टेंशन का तार और समीप ही नया बस स्टैंड तथा सड़क किनारे विद्युत विभाग के ऑफिस भी वही लगी है पुलिस ट्रक ड्राइवर को खोज रही है ट्रक मालिक का अता-पता नहीं चल पाया है पुलिस ने अज्ञात गाड़ी को अपने सुपुर्द कर लिया है।