जब एक के बाद एक निकली अंतिम यात्रा, मंजर को देख लोगों के आंख से झलक पढ़े आंसू

दैनिक बालोद न्यूज़/छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र ओडिशा के ग्राम मुरतावंड में रविवार को बस्तर जिले के ग्राम कलचा के निवासी पिकअप में सवार होकर क्रियाकर्म के कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। कार्यक्रम से लौटते वक्त आमगांव के पास वाहन अनियंत्रित हो कर पेड़ से जा टकराई और पलट गई, जिसमें सवार 9 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए ।

बीती रात ग्राम कलचा के कुछ ग्रामीण दशगात्र में शामिल होने ओड़िशा के ग्राम मुरतावंड गए हुए थे जहां से वे सारे लोग पिकअप पर सवार हो कर वापस अपने गृह ग्राम की ओर निकले तभी रास्ते मे आमगांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो लोगों की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई । वहीं अन्य 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिसमें से अधिकतर महिलाएं हैं। घटना की खबर लगते ही देर रात बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने घटनास्थल के लिए तहसीलदार और एसडीएम को रवाना कर दिया था। सोमवार सुबह स्थानीय विधायक रेख चंद जैन बस्तर के कलचा गांव पहुंचे जहां वह मृतक परिवार के दुख में शामिल हुए और शोक व्यक्त किया।
घटना के बाद पूरा गांव गमगीन है। खबर लगते ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में ग्रमीण शोक में शामिल होने पहुंचे।

ओडिशा के कोटपाड़ थाना प्रभारी उलाश मांझी ने बताया कि बस्तर के ग्राम कलचा से कुछ लोग ओडिसा के ग्राम मुरतावंड क्रियाकर्म गए हुए थे जहां से वह वापस लौट रहे थे तभी वाहन क्रमांक सीजी 17 केयू 4623 पिकअप पेड़ में जा टकराई और गाड़ी पलट गई जिसमें 9 लोगों की मृत्यु हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गएहै। पिकअप में 25 से 30 लोग सवार थे जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंचकर घायलों को जगदलपुर अस्पताल रवाना किया वहीं मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कोटपाड़ अस्पताल में कर परिजनों को शव सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *