शहर में बनेगी फोरलेन,बजट में विधायक का प्रस्ताव शामिल
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।काफी दिनों लगाई जा रही अटकलों पर सोमवार को विराम लग गया और राज्य सरकार ने अपने बजट में शहरी सीमा में फाेरलेन सड़क बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। करीब 3 80 किमी लंबी बनने वाली फोरलेन सड़क के लिए बजट में 2000 लाख का प्रस्ताव किया गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के साथ ही यह भी तय हो गया है कि राजनांदगांव- चौकी मार्ग के दोनों तरफ स्थित दुकाने और मकान उसके दायरे में आने से व्यापक तोड़फोड़ आने वाले दिनों में होगी।
जानकारी के अनुसार गत 11 फरवरी को जन्मदिन के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक दलेश्वर साहू ने शहर में फोरलेन निर्माण के संकेत दिए थे। उन्होंने आमलोगों को बताया था कि इस आशय का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलने पर शहरी सीमा में फाेरलेने का निर्माण किया जाएगा। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने सोमवार को प्रस्तुत बजट में विधायक के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए मंजूरी देने के साथ 2000 लाख का प्रावधान किया है। जानकारी के अनुसार शहर में करीब 380 किमी लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार ब्लाक के अधीन आने वाले ग्राम आसरा से बम्हनीभांठा मार्ग पर जंतर पहाड़ी तक लगभग 4 किमी लंबी सड़क निर्माण को मंजूरी मिली है। इस सड़क के लिए 300 और 30 लाख का बजट में प्रावधान किया गया है।
यातायात का दबाव बढ़ा
भाजपा शासनकाल में यातायात के दबाव को देखते हुए राजनांदगांव से मानपुर तक स्टेट हाइवे का निर्माण किया गया था। सड़क के चौड़ी होने के बाद भी बीते कुछ सालों में वाहनों की आवाजाही बढ़ने के कारण सड़क की चौड़ाई और बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। हालांकि लोगों का तर्क यह भी था कि व्यापक तोड़फोड़ को देखते हुए बाईपास सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए। इसी बीच विधायक साहू ने मौजूदा सड़क को ही फोरलेन बनाने का प्रस्ताव भेज दिया था जिसे मंजूरी भी मिल गई है।
चौड़ाई को लेकर सशंय
शहर की सड़क के फोरलेन बनने की सुगबुगाहट काफी समय थी। सड़क की चौड़ाई को लेकर अलग अलग तर्क दिए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि सड़क 60 से लेकर 80 फीट तक चौड़ी हो सकती है। बताया जाता है कि मापदंड के मुताबिक करीब 66 फीट चौड़ी सड़क बनेगी जिसमें पटरी और नाली भी शामिल होगी।
व्यापक तोड़फोड़ की आशंका
फोरलेन की मंजूरी मिलने के साथ लगभग तय हो गया है कि आने वाले दिनों डोंगरगांव- अंबागढ़ चौकी मार्ग के किनारे स्थित दुकानों और मकानों को तोड़ा जाएगा। सड़क के दायरे में निजी दुकान और मकान के अलावा नगर पंचायत के अधीन आने वाला महिला भवन, इंदिरा सांस्कृतिक भवन, व्यवसायिक परिसर, जनपद पंचायत का व्यवसायिक परिसर भी चौड़ीकरण के चपेट में आ सकते हैं।