लॉकडाउन ने किया बेरोजगार, तनाव में आकर युवक ने पूजा कमरें में ही लगा ली फांसी

पूजा कमरें में ही लगाई फांसी

बालोद। बालोद ब्लॉक के ग्राम रानीतराई में बीती रात को एक 25 वर्षीय युवक देवधर निर्मलकर ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना 11 से 12 बजे के बीच की है। पुलिस ने जब परिजनों से बयान लिया तो यह बात सामने आई कि वह बेरोजगार था। लॉकडाउन के चलते कामकाज लगभग 2 माह से बंद था। कोई काम ना मिलने के चलते परेशान रहता था। प्रारंभिक तौर पर पुलिस अब आत्महत्या की वजह बेरोजगारी को ही मान रही है। घटना के दौरान गांव में युवक के परिवार में दूसरे घर में शादी हो रही थी। रात को शादी वाली घर से वह खाना खाकर पहले से आ गया।

पूजा कमरें में भगवान के तस्वीरों के सामने ही लगाई थी फांसी
उनकी भाभी भुनेश्वरी बाद में पहुंची। उनकी मां अपने मायके में शादी में गई थी। जब भाभी आई तो देवर देवधर निर्मलकर कमरें नें नहीं दिखा। वह दूसरे कमरे में भी नहीं था तभी उसकी नजर पूजा कमरे व गोदाम की ओर गई। जहां भाभी भुनेश्वरी पहले ताला लगाई थी लेकिन ताला खुला होने पर उसे संदेह हुआ। बाहर में देवर का चप्पल भी पड़ा हुआ था। जब उन्होंने दरवाजे को धक्का देकर खोला तो देवर प्लास्टिक की रस्सी का फंदा बनाकर भगवान की तस्वीरों के सामने ही लटका हुआ था। देवधर की शादी भी नहीं हुई थी।