अबकारी विभाग की कार्यवाही,37 पाव देसी मदिरा प्लेन के आरोपी गिरफ्तार।
Dainikbalod news/डौंडी लोहारा। अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाने कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश एवं आबकारी अधिकारी अशोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही. इसी के तहत सतत कार्यवाही करते हुए अबकारी विभाग की टीम ने कल सोमवार 22 फरवरी को डौंडीलोहारा नगर स्थित वार्ड नंबर 11 राजापारा निवासी मनोज कुमार पिता रणवीर सिंह यादव जाति राउत उम्र 30 वर्ष के पान ठेला से 37 पाव देसी मदिरा प्लेन जप्त किया गया. आरोपी के ऊपर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1 ) ‘क’ एवं 34(2 ) 59 ‘क ‘ गैर जमानती प्रकरण कायम कर मौके पर उन्हें गिरफ्तार किया गया. जिन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया. इस कार्यवाही को आबकारी विभाग से एस आर भांडेकर वित्त प्रभारी एवं देव प्रसाद पटेल तथा दिगंबर बुरा, राजेंद्र कुमार आबकारी आरक्षण द्वारा अंजाम दिया गया।