शासन प्रशासन के नियमों को ठेंगा दिखाता मोहंदीपाट मेला
दैनिक बालोद न्यूज/बालोद।जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर ग्राम मोहंदीपाट विकासखंड गुंडरदेही में प्रतिवर्ष दिवाली के बाद प्रथम रविवार को मेला लगता है मेला लगने का कारण है वहां पर मोहंदीपाट बाबा का मंदिर है जिसके बारे में मान्यता है कि बाबा के दरबार में जो भी सच्चे दिल मन्नतें है वहां पुरा हो जाती है लेकिन इस वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी के वजह से किसी भी प्रकार से भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम धार्मिक आयोजन करना मड़ाई मेला का आयोजन नहीं करने के लिए कलेक्टर जिला प्रशासन के द्वारा आदेश जारी किया गया है।
जिला प्रशासन के आदेशों के खिलाफ इस प्रकार आयोजन किया जा रहा है
आदेशों को मोहदीपाट के लोगों के द्वारा ठेंगा दिखाता नजर आ रहे हैं यहां पर विभिन्न प्रकार के ठेला खोमचे मिठाई के दुकाने खिलौने के दुकान लगा हुआ है बिना मास्क बिना सोशल डिस्टेंस का पालन मेले में धक्का मुक्की करते हुए लोग चल रहे हैं अब देखना यहां होगा कि इस तरह के आयोजन करने वालों के ऊपर जिला प्रशासन करवाई करता है या इस तरह का और आयोजन करवाकर जिले में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को फैलने में बढ़ावा देता है।
जिले में प्रतिदिन कोरोना मरीजो की संख्या में इजाफा हो रहा है वहीं जिले में अब तक6285 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं अभी एकटीव केस की संख्या 688 है वहीं कोरोना से जिले में 45 लोगों की मौत हो चुकी है अगर इस तरह लापरवाही रही तो निश्चित ही कोरोना की संख्या में और इजाफा होगा।