नगर पंचायत की कार्यवाही, गली में बने दिवाल को तोड़ा, घंटों बहस के बाद कार्यवाही को दिया अंजाम

पुलिस की समझाइस के बाद कार्यवाही आगे बड़ी, तहसीलदार ने दी उपस्थिति

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव। नगर में नए सीएमओ के आने के बाद से अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग को संज्ञान में लेते हुए उस पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में नगर पंचायत स्थित हरिओम नगर में बुधवार को नगर पंचायत अपने दलबल के साथ अवैध तरीके से बनाये गये गली में दिवाल को तोड़ने पहुंचे काफी मशक्कत के बाद नगर पंचायत ने छ: फीट की दिवाल को जेसीबी मशीन के द्वारा तोड़ा गया। घंटों की मशक्कत के बाद नगर पंचायत ने पुलिस के सहयोग से अपनी कार्यवाही को पूर्ण किया। मौके पर तहसीलदार प्रीति लारोकर भी उपस्थित रही।


गजानो बंद कर दिवाल खड़ा किया


दिवाल तोड़ने पहुंचे नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारीयों ने बताया कि हरिओम नगर के एक स्थान में एक गली है जिसको दिवाल खड़ा कर बंद कर दिया गया है जिसको तोड़ने के लिए नगर द्वारा कार्यवाही कर दिवाल को हटाकर गली को खाली कराया गया। इस गली को लोगों के आने जाने विशेषकर बोरिंग से पानी भरने के लिए छोड़ा गया था जहां दिवाल खड़े होने से लोगों को बोरिंग से पानी भरने में काफी दिक्कत हो रही थी।


जमीन को खरीद लिया गया है


विरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत के द्वारा जबरदस्ती दिवाल को तोड़ा गया है मैंने इस जमीन को भूस्वामि से एक लाख बीस हजार रूपये में खरीद लिया हूं मेरे पास कागज है उसके बाद भी नगर पंचायत द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही की जा रही है जबकि इसकी सूचना मैंने पहले ही नगर पंचायत को दे चूंका हूं।


नगर पंचायत सीएमओ आरबी तिवारी ने बताया कि

गली में अवैध तरिके से दिवाल खड़ा किया गया था जिसको नगर पंचायत ने कार्यवाही कर तोड़ दिया है। इसके पूर्व नगर पंचायत के द्वारा दिवाल को हटाने के लिए नोटिस भेजा गया था परंतु उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया इस लिए हमें कार्यवाही करनी पड़ी। इस प्रकार की कार्यवाही चलती रहेगी अवैध निर्माण को लेकर नगर पंचायत किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *