एक दिवसीय जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन 22 जनवरी को
आयोजन 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रियदर्शनी मॉडल स्कूल फिरंतीन मंदिर सामुदायिक भवन परिसर बसंतपुर में किया जाएगा।
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लोकहित में संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी राजनांदगांव के मार्गदर्शन में एक दिवसीय जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। एक दिवसीय जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रियदर्शनी मॉडल स्कूल फिरंतीन मंदिर सामुदायिक भवन परिसर बसंतपुर में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला करेंगे। तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर निगम हरिनारायण धकेता, उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग मन्ना यादव, सदस्य असंगठित कर्मकार मंडल विरेन्द्र चौहान, पार्षद श्री ऋषि शास्त्री, पार्षद श्रीमती खेमिन यादव उपस्थित रहेंगे।