एक तरफ कई गांवों में दबा बल्लु बोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन इस गांव के युवक दबा बल्लु नहीं बोलने पर जमकर धुनाई कर दिया
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।दबा बल्लू’ ये शब्द जितना पढ़ने सुनने में छोटा लग रहा है, उतना ही छत्तीसगढ़ के कई गांवों में मुसीबत बना हुआ है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि ‘दबा बल्लू’ कहना कैसे मुसीबत बन सकता है। वही कल आरंग के बनरसी में मड़ई मेला के दौरान ‘दबा बल्लू’ नहीं कहने पर एक युवक की जमकर धुनाई हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से लगे आरंग के बनरसी में मड़ई मेला के दौरान पांच लोगों ने मिलकर एक युवक को जमकर पीटा। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक मड़ई आए युवक से दबा बल्लू बोलने के लिए कह रहे थे और उसके इनकार करने पर आरोपियों ने उसे जमकर पीटा। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।