पाटेश्वरधाम में आज 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर दीक्षांत समारोह

कार्यक्रम में होगा धर्म योद्धाओ तथा मेघावी छात्र -छात्राओ का सम्मान

दैनिक बालोद न्यूज/डौंडी लोहारा ।विकास खंड के वनांचल क्षेत्र के ग्राम बड़े जुगेरा में स्थित श्री जामडी पाटेश्वर धाम में आज 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती के अवसर पर संत राम बालक दास महात्यागी के उपस्थिति में श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी का गठन उपरांत दीक्षांत समारोह तथा सम्मान समारोह का एक दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आश्रम द्वारा ग्राम बड़ेजुगेरा निवासी श्रीमती सगनी बाई यादव के परिवार को गोद लेकर उनके परिवार के बच्चों की शिक्षा – दीक्षा सहित पालन पोषण की जिम्मेदारी उठाएगी ।
आश्रम से प्राप्त जानकारी अनुसार आश्रम द्वारा प्रति वर्ष इस तरह का आयोजन आश्रम में सम्पन्न किया जाएगा । प्रथम वर्ष में यह कार्यक्रम विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।


आश्रम में कल 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर्व के अवसर पर आश्रम परिसर में प्रातः काल सुबह 8 बजे से 9 बजे तक पंजीयन एवम स्वल्पाहार होगा । सुबह 9.00 बजे से 11.30 बजे तक स्वच्छता कार्यक्रम के तहत आश्रम परिसर में साफ -सफाई का कार्य सम्पन्न किया जाएगा। सफाई कार्यक्रम के बाद 11.30 से 12.00 बजे तक कीर्तन यात्रा का आयोजन किया जाएगा । 12.बजे से दोपहर 12.45 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा । तदुपरांत दोपहर 1.00 बजे से मंचीय कार्यक्रम प्रारम्भ होगा।मंचीय कार्यक्रम में माँ भारती तथा विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण उपरांत स्वस्ति वाचन ,गणेश एवम सरस्वती वंदना के साथ मंचीय कार्यक्रम प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के 10 प्रतिभावान बच्चों का सम्मान तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान तथा इसी तरह 30 धर्म योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा ।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के सदस्यों को शपथ दिलाकर दीक्षांत कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा तथा आगामी कार्यक्रम की चर्चा भी सभी की उपस्थिति में सम्पन्न होगा । कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में संत राम बालक दास महात्यागी का आशीर्वचन उपरांत 108 आरती की थालियों से भारत माता की महा आरती सम्पन्न कर प्रसाद वितरण उपरांत कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।