छत्तीसगढ़ साहू समाज आखिर सरोज पांडेय के खिलाफ क्यो उतरने वाले हैं रोड़ में…..
दैनिक बालोद न्यूज/दुर्ग।छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ दुर्ग संभाग संयोजक आनंद साहू ने सामाजिक बैठक में अपना रोष जाहिर किया है व अगर कोई राष्ट्रीय पार्टी साहू समाज को प्रदेश का कोई बड़ा दायित्व देता है तो सरोज पांडे को इसमें तकलीफ क्यों होती है।
ऐसा आरोप लगाते हुए आनंद साहू ने बताया है कि
सरोज पांडे देश की एक बड़ा लीडर होने के बावजूद तुच्छ राजनीति करने में परहेज नहीं करती अमित साहू के साथ दुर्व्यवहार इनकी तीसरी घटना है भाजपा ने प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष के पद पर एक साहू को दायित्व दिया संभवत है इन्हें नहीं पचा पा रहे हैं हम सब समाज को एक होकर इसकी भरपूर भर्त्सना करनी चाहिए कि और कोई भी एक सामाजिक समरसता रखने वाले साहू समाज के व्यक्तियों के ऊपर या राजनीतिक नेतृत्व करने वाले सामाजिक व्यक्तियों के ऊपर और कोई भी उंगली ना उठा सके जिस प्रकार दुर्ग भाजपा कार्यालय में अमित साहू का दुर्व्यवहार किया गया उन्हें बंधक बनाया गया इसकी घोर निंदा छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ दुर्ग संभाग करती है ऐसा प्रतीत होता है की इतनी बड़ी लीडरशीप करने वाली नेता साहू समाज से भय खाकर कुछ नेताओं को मोहरा बनाकर ऐसा करने से उन्हें शांति मिलती हो समय आने पर साहू समाज इसका घोर विरोध करने की रणनीति बना रहे हैं।