हाथी के हमले से युवक की दर्दनाक मौत,
दैनिक बालोद न्यूज़/ बालोद जिले के वनांचल आदिवासी विकासखंड डौंडी के ग्राम पंचायत लीमउडीही के आश्रित ग्राम पंचायत लिमऊडीही के आश्रित गांव खल्लारी पारा में हाथियों के दल ने एक 17 वर्षीय डोमेन पिता हीरा सिंह ध्रुव पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कल बुधवार शाम 7अब्जे के बाद हाथियों का दल गांव की ओर प्रवेश कर रहा था। जिसे भगाने के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रयास किया गया। इसी दौरान हाथियों के दल ने एक युवक पर हमला कुचल दिया जिससे युवक की मौत हो गई। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में लगातार हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है, कई बार कांकेर जिला व धमतरी जिला सिमा में प्रवेश करने के बाद वापस ग्राम पंचायत लिमउडीहके आश्रित गांव खल्लारी पारा, ख़ुर्शीटिकुर, भुसावड़ सहित आसपास के गांव में क्षेत्र में लगातार हाथियों का दल विचरण कर रहे हैं।
घटना के बाद पुलिस विभाग डौण्डी वन विभाग गांव पहुंच मौके का मुआयना कर जायजा किया। सुबह से डौण्डी तहसीलदार भी मौके पर मौजूद है। तो वही रातभर ग्रामीण दहशत में घर के बाहर आग जला जागरण गांव की रखवाली किए।
क्या जिले में वन विभाग के जिला अधिकारी नहीं होने व कुशल नेतृत्व नहीं होने के चलते यह घटना घटित हुई। इससे पहले तत्कालीन डीएफओ सतोविषा समाजदार हाथी की मौजूदगी को लेकर क्षेत्र में सघन दौरा कर विभाग के आला अधिकारी को भी दिशा निर्देश देते हुए खुद मौके पर मौजूद रहती थी। साथ ही ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने व हाथियों का दल गांव में प्रवेश ना करें इसको लेकर गांव में अलाव जला राखवाली करने जिम्मेदारी तय कर ग्रमीणों को सुरक्षित रखने का प्रयास किया करती थी। ऐसे में माना जा रहा है कि वर्तनमान वन विभाग में कुशल नेतृत्व की कहीं ना कहीं कमी हो रहे जिसके चलते यह घटना घटित हुई।