राम वन गमन यात्रा में गांव से मिट्टी उठाने पर सर्व आदिवासी समाज कर रहा है विरोध
दैनिक बालोद न्यूज़/कांकेर।भूपेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर निकाली गई राम वन गमन पथ यात्रा को रोककर सर्व आदिवासी समाज ने गांव से मिट्टी उठाने को लेकर कर रहें विरोध। सुकमा कोंडागांव में विरोध के बबाद कांकेर में भी आदिवासी समाज के लोगों ने राम वन गमन पदयात्रा के खिलाफ एन एच 30 पर रोड जाम कर दिया। कांकेर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम कुल गांव के पास राम वन गमन पर्यटन रैली कांकेर पहुंचने से पहले ही रोका गया और आदिवासी समाज के लोग पैसा कानून में उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं, साथ ही राम वन गमन पदयात्रा की मिट्टी नहीं देने की बात कह रहे हैं तो वही आदिवासी नेता सोहन पोटाई भी मौके पर मौजूद थे।
विरोध कर रहे आदिवासियों को समझाइस देने कांकेर कलेक्टर एसपी भी मौके पर पहुंचे हुए थे
जिसके बाद समाज के लोगों के साथ लम्बी बातचीत के बाद कांकेर में राम वन गमन यात्रा रथ नहीं रुकने व् मिटटी नहीं लेजाने की बात पर सहमती होने के बाद रथ को कांकेर से आगे धमतरी के लिए रवाना किया गया। वहीँ एन एच 30 मार्ग लगभग तीन घंटे तक अवरुद्ध रहा।