अभाविप ईकाई द्वारा समरसता दिवस मनाया गया

दैनिक बालोद न्यूज /डोंगरगांव।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय पर्व ” समरसता दिवस” संविधान निर्माता व देश के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर डोंगरगांव ईकाई द्वारा पुष्प अर्पित कर मनाया गया.संविधान शिल्पी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कहे अनुसार “यह स्वतंत्रता हमें सामाजिक अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए मिली है” इन अवधारणाओं को दृढ़ करने व उनके जीवनवृत्त की प्रेरणा से किसी भी तरह से वर्तमान में आर्थिक व सामाजिक मोर्चे पर वंचित लोगों की असमानता को दूर करने व सांस्कृतिक व सामाजिक तौर पर भी वंचित लोगों की भागीदारी बनी रहें इस पर वातावरण निर्मित करने एक प्रयास होता रहे, जो कि लोकतांत्रिक देश की सबसे बडी सफलता कहलाएगी. इन विचारों को दृढ़संकल्प करते हुए बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण कर “सामाजिक समरसता दिवस” मनाया गया।


अनेकता में एकता भारत की विशेषता की भावनाओं के अनुरूप

एक मजबूत व उन्नत राष्ट्र के रूप में समाज में सदैव वैचारिक समरसता की आवश्यकता है जिसको अभाविप पूरा करने प्रयासरत् रहा है.इस मौके पर नगर अध्यक्ष प्रेमचंद साहू, आशीष कामडे, उपाध्यक्ष गौरव यदु, दानेश्वर साहू, पुष्पेंद्र हिरवानी, रूपेश कुमार, दिनेश साहू, राजु प्रसाद, मनीष साहू, वेदित्य कोर्राम व यश कुमार सम्मिलित रहे।