सेवानिवृत्त हुए सहायक उपनिरीक्षक हरिहारनो
बालोद। शिव कुमार हरिहारनो सहायक उपनिरीक्षक के पद पर थाना सुरेगांव में कार्यरत थे ,अपने सेवा अवधि पुर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हुए। श्री हरिहारनो सन 1980 में सिपाही के पद पर प्रथम नियुक्ति हुई थी जोकि अपने श्रेष्ठ कार्यशैली व कुशल व्यवहार के चलते सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे। थाना सुरेगाँव में कोरोना काल में उत्तम सेवा देने व पूर्ण निष्ठा से सेवा देने के कारण पुलिस अधिक्षक बालोद जितेंद्र सिंह मीणा,डी आर पोर्ते एएसपी व थाना प्रभारी सुरेगांव अमित तिवारी द्वारा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए श्रीफ़ल व मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया। सेवानिवृत्त होने के बाद राजनांदगांव के दीवानपार में निवासरत करेंगे।