आप नेता 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे, तो संयुक्त माइंस मजदूर यूनियन आप नेता के धरने के तरीके को लेकर कर दिए चक्काजाम, राहगीरों के लिए बनी मुसीबत

दैनिक बालोद न्यूज/बालोद जिले के दल्ली राजहरा में बीएससी माईन्स की गाड़ी रोक नगरपालिका उपाध्यक्ष व आप नेता अपने समर्थकों के साथ 12 सूत्रीय मांगो को लेकर दे रहे धरना तो वहीं दूसरी ओर माईन्स ट्रक मजदूर यूनियन के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने ट्रकों को मुख्य मार्ग में रोक चक्का जाम जाम कर आप नेता के धरना प्रदर्शन का कर रहे हैं विरोध। सुबह 9:00 बजे चल रहे हैं चक्काजाम के चलते राहगीरों को हो रही परेशानी दोनों ही आंदोलनकारियों के बीच तनाव की बनी स्थिति प्रशासन मौके पर मौजूद।

भारत बंद की आह्वान पर जहां बालोद जिले में भी बंद का असर देखने को मिल रहें हैं

तो वही जिले के दल्ली राजहरा नगरपालिका उपाध्यक्ष व आप नेता संतोष देवांगन द्वारा अपने समर्थकों के साथ 12 सूत्री मांगो को लेकर बीएसपी की आयरन ओर से भरी ट्रकों को माईन्स जाने से रोक पिछले चार घंटे से अधिक समय से प्रदर्शन किया जा रहा उपाध्यक्ष का कहना है कि क्षेत्र के युवाओं को माईन्स के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार, ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत शहरी रोजगार गारंटी चालू करने, शहर में सौ बिस्तर अस्पताल सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर माईन्स की गाड़ियों को रोक धरना दिए जाने की बात कही

जिसके विरोध में सयुक्त माईन्स ट्रक यूनियन के चालक, कर्मचारी और ट्रक मालिकों ने

माईन्स की गाड़ियों को बालोद-दल्ली राजहरा-भानुप्रतापपुर मुख्यमार्ग में खड़ी कर पिछले कई घंटों से चक्काजाम कर दिया है….यूनियन पदाधिकारी अनिल यादव का कहना है की हम आप नेता व उनके समर्थकों द्वारा की जा रही मांग का विरोध नही करते बल्कि उनका समर्थन करते है…लेकिन इनके द्वारा बार-बार आंदोलन के नाम पर महामाया माइंस की गाड़ीयो को रोक दिया जाता है जिससे ट्रक मालिकों, चालकों व कर्मचारियों का रोजीरोटी नुकसान होता है इसका विरोध करते है बड़े स्तर पर आंदोलन करें हम उनके साथ है।

वही घंटो से चल रहे चक्काजाम से एक छोर से दूसरे छोर जाने वाली राहगीरों को भारी मुसीबतों का सामना करना पढ़ रहे हैं

जिस पर अनुविभागीय अधिकारी ऋषिकेश तिवारी लगातार चर्चा किए जाने व जल्द मामले को सुलझा लेने पर जोर दे रहे।