एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी मजदूर संगठनों का आंदोलन, दल्ली राजहरा माइंस में भी मजदूर संगठन ने दिया अपना समर्थन

दैनिक बालोद न्यूज़/ बालोद जिले के लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा में एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन को समर्थन देते हुए बीएसपी माइंस व ऑफिस गेट के सामने विभिन्न श्रमिक संगठन काम बंदकर आंदोलन कर रहें. दरअसल केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानून में किए जा रहे बदलाव को श्रमविरोधी बतला विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा आज काम बंद कर आंदोलन करने का आह्वान किया था. जिसे समर्थन देते हुए संयुक्त संगठनों द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र दल्ली राजहरा माइंस का काम बंद कर धरना दे रहे. सुबह से ही सयुक्त मजूदर संगठनों के नेता व श्रमिक भारी संख्या में माइंस का काम बंदकर इस आंदोलन को अपना समर्थन दे रहें।