धान खरीदी शुरू होने से पहले बिचौलिए जमा करने लगे धान ।
दैनिक बालोद न्यूज़/बलरामपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में 1 दिसंबर से धान की खरीदी शुरू होने वाली है लेकिन उससे पहले बलरामपुर जिले में बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं झारखंड,मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश 3 राज्यों से घिरे हुए बलरामपुर जिले में अवैध धान की आवक है शुरू हो गई है और लगातार सरहदों से यह बलरामपुर जिले में प्रवेश कर रहा है,ऐसे ही अवैध धान की शिकायत मिलने के बाद बसंतपुर पुलिस की टीम ने राजस्व की टीम के साथ मिलकर धनवार बैरियर से एक ट्रक अवैध धान जप्त किया है।
ट्रक में कुल 632 बोरी धान लोड था जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही हैं, धनवार बैरियर के पास बस ट्रक की जांच कर रही टीम ने जब ट्रक ड्राइवर से धान के संबंध में दस्तावेज मांगे तो उनके पास इस धान के संबंध में कोई भी उचित दस्तावेज नहीं थे, दस्तावेज नहीं मिलने पर जांच टीम ने ट्रक को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है गौरतलब है कि पिछले 1 सप्ताह के भीतर बलरामपुर जिले में अवैध धान के मामले में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है इससे पहले रामानुजगंज पुलिस ने चार ट्रक अवैध धान जप्त किये थे।