Good news_ जब 108 एंबुलेंस में गूंज उठी बच्चे की किलकारी।

108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, संजीवनी स्टाफ ने एम्बुलेंस में कराई गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव

बालोद/दंतेवाड़ा। संजीवनी- 108 टीम ने मंगलवार की बीती रात मंगनार निवासी गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस में ही सुरक्षित डिलीवरी कराई. गर्भवती ने बेटी को जन्म दिया है. सुरक्षित प्रसव के पश्चात् उन्हें जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा ब्लॉक अंतर्गत मंगनार निवासी गर्भवती महिला सुंदरी बाई को तेज प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने इसकी सूचना 108 को दी।
सूचना मिलते ही ईएमटी एवं पायलट तुरन्त गांव के लिए रवाना हुए। खराब रास्ते की चुनौती को पार कर 108 की टीम गांव पहुंची। इस बीच महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। ईएमटी ने परिजनों से बात कर एम्बुलेंस में ही ईआरसीपी की सहायता से प्रसव कराने का निर्णय लिया। माँ ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। बच्चे की किलकारी गूंजते ही घर में खुशियां छा गयी। सुरक्षित प्रसव के लिए परिजनों ने 108 की टीम को धन्यवाद दिया। इसके पश्चात माँ और बेटी को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।