जिला पंचायत अध्यक्ष के गांव में स्कुल में तालाबंदी के बाद मिडिल स्कूल के लिए 2 नये शिक्षकों की
नियुक्ति,स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने की स्वागत

एक दिन पहले ग्रामीणों और स्कुली छात्र छात्राओं ने तालाबंदी कर दिया है उसके बाद शासन प्रशासन हरकत में आया

दैनिक बालोद/घनश्याम साव/डोंगरगांव।ग्राम जोशीलमती के शासकीय उच्चतर पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षक की कमी के चलते शनिवार को स्कूली बच्चों एवं पालक गण तथा ग्रामीण जनों ने पढ़ाई प्रभावित को देखते हुए स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा दिए थे जिसे दैनिक बालोद न्यूज ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था खबर प्रकाशन के एक दिन बाद खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने संज्ञान में लेकर तत्काल छुरिया के विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती भावना यदु को दो नए टीचर की नियुक्ति के लिए आदेश किया जिस पर बीईओ यदु ने सोमवार को बखरूटोला से लक्ष्मण साहू एवं मुंजाल कला से जयंती ठाकुर दोनों शिक्षक को आदेश किया आदेश होने के बाद स्कूली समय के पहले ही जोशीलमती के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में जॉइनिंग करने पहुंचे दो नए टीचर का स्कूली बच्चों एवं पालक तथा ग्रामीण जनों ने शिक्षकों का फूल माला और मिठाई खिलाकर स्वागत कर नए शिक्षकों के हाथों से मुख्य गेट के लगे ताला को उन्हीं के हाथों खुलवाया गया।

ग्रामीण जनों ने इस स्कूल की टीचर की समस्या से निजात दिलाने पर ग्राम जोशीलमती के सरपंच मुल्लेश्वरी श्याम ग्राम पटेल टामेश्वर साहू मनीराम श्याम राधे दूधनाथ धनीराम चंद्रकांत ताम्रध्वज प्रकाश वेद राम जामुन भूपेंद्र एवम ग्रामीण जनों ने क्षेत्रीय विधायक एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *