धू-धू कर जब चावल गोदाम से निकलने लगी आग…?
बालोद/धमतरी।शहर के भोयना शासकीय गोदाम में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। जिसे समय रहते बुझा लिया गया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि इस आग की वजह से सैकड़ों बोरी चावल खराब होने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल भोयना गोदाम में रविवार को अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना धमतरी फायर ब्रिगेड ऑफिस को दी गई। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इसमें जो ऊपर तिरपाल ढका हुआ था सिर्फ वही जल पाया है।चुंकि वह बारदाने वाले बोरे थे इस वजह से कई जगह उसमें भी आग लग चुकी थी। जिसे बुझाने के लिए पानी का छिड़काव किया गया। जिससे सैकड़ों बोरी चावल के खराब होने की आशंका जताई जा रही है। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन संभावना जताई जा रही कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।