न्यूज़ इंपैक्ट- 8 घंटे तक चली मनरेगा में गड़बड़ी पर मैराथन जांच, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक घेरे में,खेरुद के मजदूर बोले हमने काम नहीं किया तो नाम कहां से आ गया?

बालोद। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खेरुद पंचायत में ग्रामीणों ने मनरेगा में फर्जी तरीके से मस्टररोल भरकर हाजिरी चढ़ा कर सरकारी राशि गबन का आरोप लगाया है। इस मामले पर मंगलवार को दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक मैराथन जांच चली। पंचायत कार्यालय में ही जांच कमेटी पहुंची थी। जहां संबंधित ग्रामीणों की मौजूदगी में मजदूरों का बयान दिया गया। 10 में से 9 मजदूरों ने यही बयान दिया कि उन लोगों ने काम नहीं किया है, ना हस्ताक्षर किया है। फिर कैसे उनके खाते में पैसा आया कैसे उनके नाम से मस्टररोल भरा गया, उन्हें भी खुद मालूम नहीं है। कुछ केस में तो यह शिकायत भी आई कि घर के दूसरे सदस्य काम में गए थे और हाजिरी किसी दूसरे के नाम पर थी। एक गर्भवती महिला का जो मामला आया था उसमें महिला अपने मायके में थी और इधर उनका भांजा काम कर रहा था और बकायदा मस्टर रोल में महिला का ही नाम व हस्ताक्षर उनका पति लिख कर जा रहा था। सभी के बयानों व जांच के बाद अब सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक घेरे में आ गए हैं। उन पर कभी भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।