बालोद जिले में लगातार कोरोना की संख्या में इजाफा हो रहा है आज फिर कोरोना मरीजों की संख्या शतक पार हो गया देखें कहां कितने आंकड़े आये है……

बालोद।जिले में एक साथ 129 नए कोरोना संक्रमित मिले। बालोद विकासखंड में 22, डौण्डी 32, डौंडीलोहारा 36, गुरूर 20, तथा गुण्डरदेही 19 मरीज मिले है । स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल पॉजिटिव मरीजो की सख्या 5332,कुल एक्टिव मरीजो की सख्या 792,कोरोनो से अब तक मौत की सख्या 32 हो गया है। आज 69 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है.अब तक 4508 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं।