ये कैसा रक्षक ? हेड कांस्टेबल के द्वारा एक विधवा से प्यार ईश्क सेक्स बेवफाई किया फिर जहदाद हड़प लिया। मामला पहुंचा डीजीपी तक
बालोद/बिलासपुर। बिलासपुर में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक हेड कांस्टेबल के द्वारा प्यार सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है। हेड कांस्टेबल ने पहले तो एक विधवा महिला से इश्क लड़ाया..फिर शादी की और बाद में लाखों रुपये हड़प कर रिश्ता तोड़ दिया। अब इस मामले में हेड कास्टेबल के खिलाफ महिला ने लिखित शिकायत की है। हेड कांस्टेबल पहले से शादी शुदा है, लेकिन उसने विधवा के आशिकी के दौरान ये तमाम बातें छुपायी।

बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है। महिला का आरोप है कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ उसने पहले भी पुलिस में शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी, अब ये मामला डीजीपी के पास पहुंचा है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति की मौत के बाद संजय कुमार नाम के हेड कांस्टेबल से उसका परिचय काफी दिन पहले हुआ था। एक दिन उसने कहा कि वो पत्नी से तलाक ले चुका है और उसके साथ अब वो शादी करना चाहता है।