ब्रेकिंग न्यूज़ -गुंडरदेही क्षेत्र में हो रही थी मवेशी तस्करी, अर्जुनी के पास पलटी ट्रक, 30 से ज्यादा मवेशियों की मौत

बालोद। गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम अर्जुनी के पास महाराष्ट्र पासिंग की एक ट्रक पलट गई है। जिसमें मवेशियों की तस्करी हो रही थी। मौके पर ही 30 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो चुकी है। तो 5 से ज्यादा मवेशी घायल हैं। टीआई रोहित मालेकर ने बताया कि घटना बीती रात की है। सुबह जब ग्रामीण उस रास्ते से गुजरे तो सड़क किनारे नाले के पास ट्रक पलटी मिली। जांच की जा रही है कि तस्करी कहां से हो रही थी। कितने मवेशियों की मौत हुई इसकी गिनती अभी नहीं हुई है। आशंका है कि मवेशी तस्करी हो रही थी और एक्सीडेंट हुआ, गाड़ी पलटने पर पकड़े जाने के डर से आरोपी मौके से फरार हो गए। ट्रक में छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र पासिंग का भी नंबर प्लेट मिला है। गाड़ी कहां से कहां जा रही थी इसकी भी जांच की जा रही है। मौके पर ग्रामीण भी जुटे हैं जो ट्रक में फंसे मवेशियों को बाहर निकाल रहे हैं। देखिए तस्वीरें,,,