तेंदुए के खाल के साथ युवक पकड़ाया, कहां का है ये घटना? पढ़ें दैनिक बालोद न्यूज

दैनिक बालोद न्यूज/धमतरी।तेंदुए की खाल के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है बताया गया कि रविवार को नगरी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कोटाभर्री के पास कोई व्यक्ति तेंदुए की खाल रखकर ग्राहक की तलाश में है जिसकी पड़ताल के लिये टीम पहुंची तो युवक पुलिस को देख भागने लगा। जिसे पकड़कर पूछताछ की गई। जिसमें युवक के कब्जे से एक तेंदुए की खाल बरामद की गई है इस सम्बंध में नगरी थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि युवक से तेंदुए की खाल बरामद कर आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है वह खाल कहां से लेकर आया या खुद ही तेंदुए का शिकार किया, इसका पता लगाया जा रहा है युवक का नाम कुम्भलाल नेताम निवासी ग्राम रतावा बताया गया है।