बड़ी खबर-चेन्नई से लौटे भीमदो गांव के 2 मजदूरों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

बालोद। जिले में 2 दिन के भीतर अब फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। जहां 2 दिन पहले परसदा में कोरोना पॉजिटिव मिला तो अब गुरुवार की शाम को डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम भीमदो में 2 मरीज मिलने की पुष्टि हुई। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने इसकी पुष्टि कर दी है। बताया गया कि दोनों संक्रमित मजदूर दूसरे राज्य चेन्नई से 10 जून को लौटे हुए थे। जिन्हें गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था। इसलिए उनके जरिए दूसरे तक संक्रमण फिलहाल नहीं फैला है उस स्कूल में 2 मजदूर पहले से हैं, जिन्हें अलग रखा गया था। विभाग संक्रमितों से पूछताछ कर ट्रेवल हिस्ट्री व संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटा रही है।