बालोद पुलिस के द्वारा सट्टा पट्टी लिखते हुऐ 01 आरोपी को व आबकारी एक्ट के 03 किया गया गिरफतार

बालोद पुलिस की ताबड़तोड़ कारवाई जारी है

दैनिक बालोद न्यूज।अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने एवं जुआ सट्टा में रोक लगाने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुशील कुमार नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविकांत पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया।

जिसके तारतम्य में दिनांक 31/07/2023 को जुर्म जरायम पता साजी हेतु टऊन/देहात रवाना हुआ था कि सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बनगांव में एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने व आम जगह में शराब के नशे में मदहोश होने की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेहीयों का नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम :- 01. हुमन लाल भारतद्वाज पिता नोहर लाल उम्र 41 साल सा. बनगांव थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से एक सट्टा पट्टी व डाटपेन एवं नगदी रकम 1920 रू बरामद कर अप.क्र 344/22 धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम वर्ष 2022 कायम किया गया है। 02. ओमकार खैरवार पिता प्यारे लाल उम्र 22 साल सा. सेमरकोना थाना व जिला बालोद कर अप.क्र 346/22 धारा 36 (च ) ( 1 ) आबकारी एक्ट कायम किया गया है। 03. भागीरथी पिता झाडू राम खैरवार उम्र 35 साल ग्राम सेम्हरकोना थाना व जिला बालोद अप.क्र 348/22 धारा 36 (च ) (1) आबकारी एक्ट कायम किया गया है।

  1. शिव कुमार निर्मलकर पिता घनश्याम उम्र 42 साल ग्राम पीपरछेड़ी थाना व जिला बालोद कर अप.क्र 347/22 धारा 36 (च ) ( 1 ) आबकारी एक्ट कायम किया गया है।

उक्त आरोपी हुमन लाल भारतद्वाज नये जुआ / सट्टा के तहत धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम वर्ष 2022 के तहत न्यायिक रिमाण्ड तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *