रोका- छेका अभियान से सुधरेगी शहर में स्थिति, सड़कों पर बैठे मवेशियों को सुरक्षित जगह पहुंचाएंगे तो मालिकों से भी संकल्प पत्र भरवाएंगे


बालोद। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पशुओं के रोका छेका की तैयारी नगर पालिका परिषद ने भी शुरू कर दी है। जिसके तहत सड़क पर बैठे रहने वाले मवेशियों को अब वहां से उठाकर कांजी हाउस परिसर में सुरक्षित जगह पर रखवाया जाएगा और जब पशु मालिक उन्हें लेने के लिए आएंगे तो उनसे एक संकल्प पत्र भरवा कर उन्हें उनका पशु दिया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा के नेतृत्व में इस अभियान की तैयारी शुरू कर दी गई है। गुरुवार को सुबह 11 बजे नगर पालिका परिषद के पीछे कांजी हाउस परिसर की साफ सफाई की गई ताकि सड़क पर बैठे मवेशियों की धरपकड़ हो तो उन्हें यहां पर रखा जा सके।

रोका छेका टीम का भी हुआ गठन
पालिका की ओर से रोका छेका टीम का भी गठन किया गया है। जो सड़क पर बैठे हुए मवेशियों की धरपकड़ करेंगे। उन्हें इकट्ठा करके कांजी हाउस परिसर में रखेंगे। इस व्यवस्था से शहर में मवेशियों के कारण होने वाली ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी तो वहीं हादसों का खतरा भी कम होगा। ज्ञात हो कि शहर में पालिका द्वारा कांजी हाउस तो बना है लेकिन जगह की कमी व चारे पानी का लंबे समय तक इंतजाम ना हो पाने के कारण कई बार मवेशियों को छोड़ना पड़ता है। इसलिए काऊ कैचर योजना भी यहां ठीक से लागू नहीं हो पाई थी। लेकिन अब राज्य शासन के निर्देश पर रोका छेका अभियान को तवज्जो दी जा रही है और इस पर पूरी गंभीरता से काम शुरू कर दिया गया है।

नगर पालिका में चल रही तैयारी
यह संकल्प पत्र भराया जाएगा