छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के प्रवक्ता व जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन में हुए शामिल
बालोद/रायपुर। 28 अक्टूबर के रायपुर के बूढ़ा तालाब में एक दिवसीय आंदोलन के दौरान प्रदेशअध्यक्ष- मनीष मिश्रा,प्रदेश महामंत्री- राजकुमार यादव, राजनांदगांव फेडरेशन जिला अध्यक्ष- शंकर साहू एवं शिक्षकों की उपस्थिति में देवेंद्र साहू ने विधिवत रूप से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की शामिल होकर संघ की सदस्यता ग्रहण किया।
प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, प्रदेश महामंत्री राजकुमार यादव जिला अध्यक्ष शंकर साहू ने कहा कि देवेंद्र साहू के छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन में शामिल होने से संगठन को एक नई ऊर्जा व मजबूती प्रदान होगी,छुरिया ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षकों के बीच अच्छी पकड़ है और काफी लोकप्रिय है।
देवेंद्र साहू जिला मीडिया-राजनांदगांव के छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन में शामिल होने पर बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा प्रवक्ता विकास मानिकपुरी महासचिव प्रेमलता शर्मा महामंत्री राजकुमार यादव जिला अध्यक्ष शंकर साहू प्रदेश सचिव राजू यादव ओमप्रकाश साहू जिला सचिव राम लाल साहू जिला संयोजक मंजू देवांगन माला गौतम सरिता खान नेहा खंडेलवाल भक्ता राम मंडावी दोदेश्वर चंदेल मनोज मेश्राम अनुपमा सोनी सीता साहू सुनील शर्मा देव कुमार यादव कीरत कुमार गणवीर मोहन कोमरे देशन पटेल अतुल यदु ज्ञान चंद साहू राजकुमार ठाकुर संजीव गंधर्व कौशल श्रीवास्तव हीरा लाल मौर्य उत्तम ठाकुर, रामेश्वर साहू,श्वेता श्रीवास्तव, चित्रा सोनवानी,सुषमा चौरे,द्रोपती चनाप,करुणा ठाकुर,राधिका वर्मा,विद्या श्रीरंगे,शामिल हैं।