दशहरा उत्सव की परंपराओं का होगा लाइव प्रसारण, लोग घर बैठे देख सकेंगे रघुनाथ जी की आरती व रावण दहन का कार्यक्रम
डोंगरगांव।नगर में दशहरा उत्सव कार्यक्रम सादगीपूर्ण व सूक्ष्म तौर पर मनाया जाएगा। श्री निशान दशहरा उत्सव समिति डोंगरगांव द्वारा प्रतिवर्ष विजयादशमी व दशहरा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता रहा है।किंतु इस वर्ष कोविड-19 महामारी से उत्पन्न मौजूदा संकट के दौर में इस वर्ष श्री निशान दशहरा उत्सव समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि कार्यक्रम को सूक्ष्म व वैश्विक महामारी की वर्तमान स्थिति व प्रशासन के दिशानिर्देश के अनुसार कार्यक्रम को मनाया जाएगा।दशहरा उत्सव समिति द्वारा दिनाक 26/10/2020 को कॉलेज मैदान में शाम 5 बजे से 10 फ़ीट रावण के पुतले का दहन व स्थानीय बच्चो द्वारा श्री राम सीता की जीवन्त झांकियों का प्रदर्शन किया जावेगा।
डोंगरगांव नगर की परम्पराओ का निर्वहन करते हुवे श्री निशांत दसहरा उत्सव समिति के कार्यकर्ताओ द्वारा नगर की श्री हनुमान मंदिर से ठाकुर जी डोला को नगर भ्रमण कराते हुवे, कार्यक्रम स्थल पर लाया जावेगा तत्पश्चात प्रभु श्री राम व ठाकुर जी की आरती की करने के पश्चात 10 फ़ीट रावण का विधि पूर्वक दहन किया जावेगा।इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आप फेसबुक के माध्यम से घर बैठे देख सकते है।इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वन्देमातरम डोंगरगांव। की फेसबुक आईडी पर सीधा किया जावेगा। जिससे इस कोरोनाकाल मे भी सभी भक्तगण इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का सीधे घर बैठे देख सकते है।श्री निशांत दसहरा उत्सव समिति के सभी सदस्यों ने सभी नगर वासियों से निवेदन किया है कि आज के इस वैश्विक महामारी को देखते हुवे व शासन और प्रशासन के दिये गए दिशा निर्दिशों का पालन करते हुवे घर में रहते हुवे ही इस कार्यक्रम से फेसबुक के माध्यम से जुड़ सकते हैं।