नवीन धान खरीदी केंद्र की खुशी में महिलाओं ने धान से तौलकर किया विधायक का सम्मान

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।विकासखण्ड छुरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आतरगांव क्षेत्र के ग्रामीणों 15 वर्ष पूर्व बहुप्रतीक्षित मांग नवीन धान खरीदी केंद्र की शुरुआत का आज उद्घाटन कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ,इसके पूर्व क्षेत्रवासियों को 12 किलोमीटर दूर ग्राम अपने धानो को बेचने के लिए जाने पर मजबूर होना पड़ता था, इन्ही परिस्थितिगत समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र की विधायक श्रीमती छन्नी चन्दू साहू ने लगातार अपना अथक प्रयाश जारी रखते हुए पिछले 24 तारीख को राजनांदगाँव जिले में एकमात्र नवीन धान खरीदी केंद्र आतरगांव की स्वीकृति दिलाई जिससे क्षेत्र के महिलाओं और ग्रामीणजनों ने विधायक श्रीमती छन्नी चन्दू साहू को धान से तौलकर सम्मानित करते हुए सभी ने अपने खुशी का इजहार किया ,इस उद्घाटन समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्यातिथि छन्नी साहू विधायक,अध्यक्षता कांति भंडारी जिला पंचायत सदस्य, मिथलेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुमर्दा, चन्दू साहू किसान नेता कन्हैया कोले जनपद सदस्य, देव पन्द्रो जनपद सदस्य , डुमेश्वर साहू पूर्व जनपद सदस्य, धर्मेन्द्र साहू अध्यक्ष सरपंच संघ छुरिया, रामगुलाल गावड़े अध्यक्ष युवा कांग्रेस कुमर्दा, श्री प्रताप घावड़े सेक्टर प्रभारी तुर्रेगढ, अनिल टेमरे,विजय मालेकर, चंद्रभान साहू के करकमलों से संम्पन्न हुआ,और इस कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाएं और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।