तीन कृषि कानून किसान हित में नहीं , करें विरोध : मिथिलेश


दल्लीराजहरा । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी की बैठक आदिवासी हलबा समाज भवन में आयोजित की गई । जिसमें केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की समीक्षा की गई । जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी ने कहां की केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून किसानों के लिए आत्मघाती साबित होंगे । केंद्र सरकार किसानों को तबाह करने पर लगी हुई है । किसान विरोधी कृषि कानूनों का ज्यादा से ज्यादा हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज करावे ।कांग्रेश किसानों के हस्ताक्षर पत्र को राष्ट्रपति को सौंप कर तीनों कृषि कानून निरस्त करने की मांग करेगी । हस्ताक्षर अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है । जिसमें किसान उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं । बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ,अनुसूचित जनजाति प्रदेश महामंत्री शंकर पिपरे , रतीराम कोसमा , आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव रेवा रावटे , ब्लॉक महामंत्री सुनहरे कोसमा , पूर्व जनपद सदस्य अनिल शुथार,ब्लॉक सचिव रोहित माहला ,एल्डरमेन जमनाबाई कोसमा,सुनील राठौर ,लोकमान्य साहू , कुमान कोरेटी, गेंदलाल मानकर, शंतोष डेविड ,भीखम भुआर्य,श्रावण राठौर , जोन प्रभारी , सेक्टर प्रभारी तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।