खबर का असर- मुर्गियों से कोरोना संबंधित वायरल पोस्ट पर बॉयलर फार्मर एसोसिएशन हुआ एकजुट, शासन से की कई गलत जानकारी प्रचारित करने पर केस दर्ज करने की मांग
बालोद/दुर्ग/ रायपुर। लगातार सोशल मीडिया पर मुर्गियों से कोरोनावायरस होने से संबंधित एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसको लेकर dainikbalodnews.com ने भी प्रमुखता से पड़ताल कर वायरल का सच सामने लाया था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है, ना होने वाला है। इस खबर के बाद छत्तीसगढ़ के बॉयलर फार्मर्स एसोसिएशन भी एकजुट होने लगे हैं और अलग-अलग जिले से संबंधित जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इस तरह की फर्जी पोस्ट वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की जा रही है। छत्तीसगढ़ बॉयलर फार्मर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एम. आसिम बेग ने कहा कि मुर्गों से कोरोनावायरस संबंधित भ्रामक समाचार विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रहा है। जिससे पोल्ट्री किसानों व व्यापारियों को काफी क्षति हो रही है। पहले भी इस तरह की अफवाह से पोल्ट्री फार्म नुकसान झेल चुके हैं। इसलिए भ्रामक समाचार को तत्काल वायरल होने से रोका जाना चाहिए और इस तरह के भ्रामक समाचारों को फैलाने वालों के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत व भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 व अन्य विधिक प्रावधानों के तहत कार्यवाही किए जाने की मांग छत्तीसगढ़ से सभी जिलों से की जा रही है। इस संदर्भ में पशु विभाग के उप संचालकों को भी दिशा निर्देश जारी करने की मांग की गई है।
