न्याय मांगने के लिए 14 दिनों तक अनशन पर बैठे आदिवासी महिला सहित इन लोगों को पूर्व मुख्यमंत्री डां रमन सिंह ने जुस पिलाकर समाप्त करवाया और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए क्या कहा ?? पढ़ें

खुज्जी विधायक और प्रदेश की सरकार आदिवासी महिला को न्याय दिलाने में असफल-रमन सिंह

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।14 दिनो तक चले आंदोलन को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय द्वारा अनशनकारियों को जूस पिलाकर समाप्त कर दिया गया वह संकल्प लिया गया कि महिला को न्याय दिलाएंगे संघर्ष जारी रहेगा । क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार को महिला आदिवासी को न्याय दिलाने में नाकाम बताया। खुज्जी विधानसभा मे मृतक आदिवासी किसान सुरेश नेताम के परिवार को न्याय दिलाने खुज्जी विधानसभा में आदिवासी परिवार में से एक स्व. नेताम के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल लगातार 14 दिन तक चला जारी है। आज हजारों की संख्या में अनशन स्थल पर पहुंचकर पहुंच कर लोगों ने इस अनशन को अपना समर्थन दिया ।

खुज्जी विधानसभा में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर पीड़ित महिला को अपना समर्थन दिया गया

भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले या अब तक का सबसे लंबा चलने वाला खुज्जी विधानसभा व राजनांदगांव जिले का सम्भवतः अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल रहा है। जिसको इतना व्यापक जनसमर्थन मिला । जिसे समाप्त करने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह , भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय सहित तमाम दिग्गजों को आना पड़ा।

खुज्जी विधानसभा के हृदय स्थल कुमर्दा बस स्टैंड में आयोजित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में खुज्जी विधानसभा के आदिवासी विरोधी कांग्रेस का चेहरा उजागर करने अनवरत समर्थन जारी है। खुज्जी विधानसभा के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को न्याय दिलाने में पूरी तरह विफल कहा परिवार को 1 लाख रुपये की सहायता भी दी।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कि ने कहा कि स्थानीय विधायक सहित सरकार आदिवासी परिवार को न्याय दिलाने में असफल रहा है पूरी भारतीय जनता पार्टी परिवार के साथ है।

कार्यक्रम को संजीव शाह, शशिकांत द्विवेदी, चंद्रिका प्रसाद डड़सेना, एम. डी. ठाकुर, किरण वैष्णव, गुलाब गोस्वामी, रविंद्र वैष्णव, सुंदर साहू, कंशु यादव, ने कहा कि आदिवासी महिला के परिवार को न्याय मिलने तक यह लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया । आदिवासी पर कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा अत्याचार के विषयों, परिवार को न्याय दिलाने पूरी भाजपा आदिवासी परिवार के साथ है।

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हीरेन्द्र साहू साहू ने खुज्जी विधायक को जनता की सेवा से दूर बताया । भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री कैलाश शर्मा ने कहा कि आदिवासी हित की बात करने वाले कांग्रेसी की सरकार में एक आदिवासी महिला को अपना हक पाने के लिए सड़क में भूख हड़ताल करना पड़ा है यह दुर्भाग्य जनक है । सरकार के नाकामी को जनता तक ले जाने की बात की। मंच संचालन जनपद उपाध्यक्ष एकांत चन्द्राकर ने किया ।

14 वे दिन के भूख हड़ताल में ये बैठे

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री कैलाश शर्मा ने बताया कि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के 14 वे दिन किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हीरेन्द्र साहू, प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा कैलाश शर्मा, छुरिया मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अनिरूद्ध चन्द्राकर,मण्डल अध्यक्ष गोपाल साहू, हिरदे देवांगन, स्वर्गीय सुरेश नेताम की पत्नी गैंद बाई नेताम व उनकी तीन मासूम बच्ची तनुजा नेताम( 13 वर्ष), सुधा नेताम ( 11 वर्ष), लोकिता नेताम (9 वर्ष ) रजवंतीनन द्वारा भूख हड़ताल में शामिल होकर आज के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को समर्थन दिया गया।

जिसे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित प्रमुख नेताओं ने जूस पिलाकर अनिश्चितकालीन अनशन को समाप्त करवाया गया।

खुज्जी विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित आदिवासी युवा किसान स्वर्गीय सुरेश नेताम की विधवा गैंदकुँवर नेताम व उनकी तीन छोटी बच्चियां को न्याय दिलाने इस अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल मैं आज खुज्जी विधानसभा से हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया जिसमें किसान, मजदूर, महिलाएं स्वफूर्त शामिल रहे है। आज के अनशन को लक्की भाटिया, घाशी साहू, बबोधन साहू, नूनकर्ण भुआर्य, दिग्विजय साहू,
बोधन साहू,भेष बाई , नवीन साहू, हीरा सेन, एस कुमार, योगेंद्र गांधी अन्य प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, किसान, मजदूर स्वफूर्त आदिवासी युवा किसान स्वर्गीय सुरेश नेताम की विधवा गैंदकुँवर नेताम व उनकी तीन छोटी बच्चियां अपना समर्थन देने भूख हड़ताल स्थल यह आंदोलन अब लोगों के लिए जन आंदोलन बन गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *