अंधविश्वास और नासमझी से फिर एक महिला की गई जान।
बालोद/ गुंडरदेही। अंधविश्वास व अज्ञानता के चलते फिर एक महिला की गई जान। जिला बालोद विकासखंड गुंडरदेही थाना रनचिराई अंतर्गत ग्राम जरवाय में एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार रात के अंधेरे में महिला लाइट चालू करने बटन के पास जा रही थी। इसी बीच रास्ते में बैठे सर्फ के ऊपर उनका पैर आ गया जिससे सर्प ने उनके पैर को काट दिया।
हैरानी की बात तो यह है कि सर्पदंश के बाद परिजन डॉक्टर के पास ले जाने की बजाय गांव में ही झाड़फूंक कराते रहे, वहीं गांव में झाड़-फूंक करने वाले से जब कोई सुधार नहीं हुआ तो दूसरे गांव से दूसरे झाड़-फूंक करने वाले को बुलाकर उनसे झाड़-फूंक कराने लगे। जब घंटों दोनों के झाड़-फूंक से कोई सुधार नहीं हुआ।तब परिजन 108 एम्बुलेंस बुला उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही ले गए। लेकिन तब तक घंटों झाड़-फूंक के चक्कर में उनके शरीर पर सर्प का जहर पूरा फैल चुका था। और अस्पताल पहुंचने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरी जांच में मौत होने की पुष्टि कर दी गई।
अपील:-
दैनिक बालोद न्यूज सभी पाठकों से अपील करता है, कि कहीं भी बिच्छू, सर्पदंश या कीड़े मकोड़े काटने की घटना सामने आए तो झाड़-फूंक के चक्कर में ना रहे। बल्कि उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचा डॉक्टर से उनका इलाज कराएं।