बालोद जिले में आज फिर 99 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, आज पिछले एक सप्ताह का रिकार्ड तोड़ दिया ,देखें आज कहां कितना आंकड़े आया है
बालोद।जिले मेंलगातार 06 दिनों की आंकड़ा देखा जाये तो सोमवार 56, मंगलवार 73 ,बुधवार 59, गुरुवार क 91 और आज शुक्रवार को 70 शनिवार 54 और आज रविवार को 99 नये कोरोना पजिटीव मरीज मिले हैं इससेे अनुमान लगाया जा सकता है कोरोना जिले के नियंत्रण में नहीं आ रहा है आज बालोद जिले के विभिन्न विकासखंड में मिला मरीज बालोद 16, डौंडी 32,डौंडीलोहारा 20, गुंडरदेही 27,गुरूर 07 ज़िले में अबतक 3168 कोरोना पाज़िटिव मरीज मिल चुका है जिसमें से एक्टिव737 केस है व आज स्वस्थ होकर 99 मरीज डिस्चार्ज हुआ ।