सकारात्मक सोच, खबर जरा हटके।

बालोद/डौण्डी।छोटी-छोटी सकारात्मक सोच से ही मनुष्य के जीवन में एक बड़ा परिवर्तन आता है। राह चलते कभी कुछ ऐसा परिदृश्य दिख जाये, जिसे देख उसे करने आपके दिल के अंतरात्मा से एक अलग आवाज निकले, तो यकीन मानिए उस काम को कर आपको एक अलग अनुभूति की प्राप्ति होती है। और वही अनुभूति आपके जीवन में एक नया परिवर्तन लाता है।

जरा इस वीडियो को देख लीजिए, जहां एक गाय जिन्हें हम गौमाता कहते हैं। न जाने कब से गौ माता इस दलदल में फंसी पड़ी रही होगी। इनकी सुस्त शरीर को देख मानो ऐसा लग रहा कि काफी समय से इस जगह में फंसी हुई और काफी थक चुकी है। यह जगह है बालोद जिले के डौण्डी ब्लॉक स्थित डौंनडी से सल्हाइटोला मार्ग रेलवे अंडर ब्रिज के आगे की। जहां मिट्टी के दलदल में फंसी गौ माता को देख सल्हाइटोला क्षेत्र से काम कर लौट रहे ग्रामीणों ने मिट्टी के दलदल से बाहर निका सकारात्मक सोच का परिचय दिया |

देखें पूरी वीडियो