फर्जी तरीके से धान बेचने का मामला आया सामने

दो किसान भाईयों का है मामला

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।मामला है डोंगरगांव के साल्हे धान खरीदी केंद्र का जहाँ ग्राम मनेरी के एक किसान ने अपने रकबे से अधिक का धान टोकन कटवा कर बेच दिया।धान बेचने वाला व्यक्ति ,धान व्यापारी भी बताया जा रहा है जो गांव में किसानों से धान खरीद कर सोसायटी में बेचने का काम करता हैं।

दो भाईयो को बंटवारा में मिला था जमीन

जमीन का पर्चा अलग नही होने के कारण एक ही भाई ने बेच दिया पूरे पर्चे में धान,दूसरे भाई का फसल कटना बाकी।

बड़ा सवाल ये है कि दूसरा भाई कहा बेचेगा धान ?????

2019 में पीड़ित किसान ने अपने पर्चे में धान खरीदी पर रोक के लिए दिया था आवेदन,लेकिन प्रबंधक की लापरवाही के कारण हो रहा है फर्जी खरीदी का खेल।

मामले में पीड़ित किसान ने SDM, तहसीलदार से की शिकायत

जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहु ने भी कहा खरीदी बिक्री गलत तरीक़े से हुई है, इस पर कार्यवाही होनी चाहिए,तहसीलदार को इससे अवगत करवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *