क्या इस पोस्टर से आप भी भ्रमित हुए, तो पढ़ लीजिए इस खबर को

विकास चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष

बालोद। जिला नगर पालिका के बुधवारी बाजार में लगे भ्रामक पोस्टर के बाद नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा व बाजार विभाग के सभापति बिरजू ठाकुर पोस्टर लगे स्थल पर पहुंच। दिवाल में चिपके भ्रामक पोस्टर को निकलवा स्पष्ट किया है कि रविवार और बुधवार को बुधवारी बाजार में लगने वाले भीड़ को देखते हुए सप्ताह में 2 दिन बाजार नही लगेंगे।

मौके पर पहुचे अध्यक्ष व सभापति

दरअसल बुधवारी बाजार में लगे भ्रामक पोस्टर में लिखा है कि दिनांक 7।10।2020 बुधवार से सब्जी मंडी और चिल्लर मार्केट को अनिश्चितकालीन समय के लिए कुंदरू पारा ईसाई कब्रिस्तान के पास स्थानांतरित किया जा रहा है।

जिनपर नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने सब्जी बाजार में लगे पोस्टर का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि

रविवार व बुधवार को छोड़ बाकी दिन पहले की तरह व्यापारी बुधवारी बाजार में ही बाजार लगा अपना व्यवसाय कर सकते हैं। दरअसल बुधवारी बाजार को कुंदरूपारा स्थानांतरित करने का प्रयास किया जा रहा था जिस पर व्यापारियों ने विरोध किया। ऐसे बुधवारी बाजार में लगे ब्राह्मण पोस्टर से व्यापारी के साथ ग्राहक भी भ्रमित हो सकते हैं ।