राजनांदगांव के सभी कोविड सेन्टर फूल, नगर के हॉस्टल को बनाया गया अस्थायी कोविड हॅास्पीटल


नगर में आज फिर मिले कोरोना पॉजीटिव ,नगर में ही रखा जायेगा कोरोना संक्रमितों को

डोंगरगांव। कोरोना के बढ़ते रफ्तार के बीच राजनांदगांव के सभी कोविड हॉस्पीटल फूल हो गये हैं। इसको देखते हुए अब जिला प्रशासन के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर के चौकी रोड स्थित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रावास को हॉस्पीटल बनाया गया है। कल शाम से इस हॉस्पीटल में कोरोना 02 संक्रमितों को रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि राजनांदगांव जिले में कोरोना ने तेजी से पैर पसारे हैं। आमजनता, व्यापारी, शासकीय कर्मचारियों के बाद अब कोरोना राजनीतिक दलों के लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। अनेक तरह की सावधानियां बरतने के बाद भी अनेक लोग कोरोना संक्रमित पाये जा रहे है। इसके कारण राजनांदगांव, पेन्ड्री, सोमनी में बनाये गये कोविड हॉस्पीटल नाकाफी साबित हो रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अब जिला प्रशासन द्वारा तहसील और ब्लॉक स्तर पर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रबंध किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार नगर में ऐसा कोविड हॉस्पीटल नगर से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी हॉस्टल को बनाया गया है। इससे पहले अप्रैल मई में इसे क्वारंटाइन सेंटर भी बनाया गया था और प्रवासी व्यक्तियों को यहां रखा गया था।


डाक्टर,स्वास्थ्य कार्यकर्ता की रहेगी नियमित ड्यूटी


अस्थायी रूप से हॉस्टल को बनाये गये हॉस्पीटल में दो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ड्यूटी अलग – अलग पाली में लगाई गई है। वहीं स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर वहां रूटीन में जांच के लिए जायेगें।
इस बात की जानकारी देते हुए बीएमओ डॉ. रागिनी चन्द्र ने प्रेस को बताया कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर अस्थायी कोरोना हॉस्पीटल में जरूरत की सारी व्यवस्था की गई है। वहां सभी कोरोना संक्रमितों को रखा जायेगा। उन्होनें जानकारी दी कि कल नगर में मिलने वाले दो कोरोना संक्रमित पुरूषों को वहां रखा गया है।


पार्षद की पत्नि भी निकली कोरोना पॉजीटिव


नगर में कोरोना पॉजीटिव मिलने का सिलसिला आज भी जारी रहा। आज नगर के एक पार्षद की पत्नि कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। बताया जाता है कि दो चार दिनों से तबियत नासाज लगने पर आज उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया, जिसमें उनका रिपोर्ट पॉजीटिव आ गया। इसके बाद उन्हें पेन्ड्री राजनांदगांव स्थित कोविड हॉस्पीटल ले जाया गया है।